यह था हत्या का मोटिव

उसके साथ रह रही संध्या (बदला नाम) को भी पछताछ हेतु नवी मुंबई पुलिस द्वारा पनवेल लाया गया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि लगभग 10 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में पड़रिया क्षेत्र मामा पापातक लगभग 12वष पह में वह अपने चाचा छोटकू के साथ सटरिंग का काम करता था, तभी वहीं पर संध्या से प्रेम विवाह कर लिया। इस प्रेम विवाह की वजह से घर वाले नाराज रहते थे। इसलिए गांव न जाकर वह कस्बा तुलसीपर में ही किराए का कमरा लेकर संध्या के साथ रहने लगा। आरोपी व संध्या से दो बेटियां हैं। तुलसीपुर रहने के दौरान संध्या का स्थानीय बाजार के इमरान से प्रेम संबंध हो गया। दोनो नवी मुंबई भाग आए और पनवेल में रहने लगे। इमरान से भी संध्या को एक बेटी हुई जो लगभग एक वर्ष की है।