विपक्ष का दिल्लीसीएए के खिलाफ जारी विपक्ष का विरोधममता बनर्जी कर रही हैं प्रदर्शन की अगुवाईदो हफ्ते में कर चुकी हैं आधा दर्जन रैली नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ देश के कई हिस्सों में बीते दो हफ्तों प्रदर्शन जारी है। केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए इस कानून के खिलाफ विपक्षी पार्टियां भी मोर्चा खोले हुए हैकांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टीअसदुद्दीन ओवैसी से लेकर मायावती तक सभी लगातार इस कानून खिलाफ बयान दे रहे हैंलेकिन सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर एकजट विपक्ष की अगवाई एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मख्यमंत्री ममता बनर्जी कर रही हैंममता इस मुद्दे पर सीधे नरेंद्र मोदी और अमित शाह को चुनौती दे रही हैं।
ममता कर रहीं अगुवाई तृणमूल कांग्रेस ने राज्यसभा, लोकसभा में भी इस बिल का विरोध किया था, कानून बनने के बाद लगातार ममता बनर्जी इसके खिलाफ मार्च निकाल रही हैं। बीते दो हफ्ते में ममता बनर्जी आधा दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित कर चुकी हैं, जिसमें मुख्य मुद्दा नागरिकता संशोधन एक्ट, नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस का विरोध ही रहा है। ममता बनर्जी ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि वह इस कानून को बंगाल में लागू नहीं होने देंगी बिंगाल में 2021 में विधानसभा का चुनाव होना है, लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जिस तरह अपना जनाधार राज्य में बढ़ाया है उससे ममता की चिंताएं जरूर बढ़ी होंगी।