ठाणे। स्कूल इमारत के निर्माण के बिल की फाइल आगे भेजने के लिए ठेकेदार से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में ठाणे जिला परिषद के प्राथमिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक दीपक साल्वे को ठाणे एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया । मिली जानकारी के अनुसार, ठेकेदार कंपनी ने ठाणे जिले के आसोसे गांव में स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य पूरा किया था। खर्च के बिल की कॉपी आगे वरिष्ठ अधिकारी के पास भुगतान के लिए भेजनी थी। इसके लिए जब ठेकेदार ने दीपक साल्वे से संपर्क किया तो उसने 15 हजार रुपये की मांग की।
वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार