पुलिस ने उसे मारने में 20 मिनट भी नहीं लगाया

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर कस्बे में रहने वाले 55 वर्षीय जाहिद हुसैन ने कमरे में फैली अपने बेटे सलेमान की किताबों को समेटते हुए लाचारी भरे लहजे में अमीर कजलबाश का ये शेर बदबदाया. रात के करीब आठ बजे (25 दिसंबर) हैं और कछ ही देर में उनके परिवार का ये शेर बदबदाया रात के करीब आठ बजे (25 दिसंबर) हैं और कल ही देर में उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए बरेली जोन के एडीजी और बिजनौर के एसपी आने वाले थे पांच दिन पहले 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उनके बेटे 21 वर्षीय सलेमान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि ये गोली उनकी ओर से 'आत्मरक्षा' में चलाई गई थी. उस दिन हिंसा के दौरान 23 वर्षीय मोहम्मद अनस की भी मौत गोली लगने से हो गई थी.