अजीत पवार को वित्त, अनिल देशमरव को गृह मंत्रालय

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा कर दिया है। सरकार बनने और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महा अघाड़ी के तीनों दलों के 0 बीच लंबी बातचीत के बाद अब सरकार के विभाग बांट दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्धव सरकार में एनसीपी के नेता अनिल देशमुख को गृह मंत्रालय और अजित पवार को वित्त मंत्रालय दिया गया है। इसके अलावा शिवसेना के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को पर्यटन और पर्यावरण मंत्रालय दिया गया है। सभी कॉमेंट्स देखेंअपना कॉमेंट लिखेंनए मंत्री बनाए गए पूर्व सीएम अशोक चव्हाण को उद्धव ठाकरे सरकार में शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह की गृह मंत्रालय समेत तमाम बड़े मंत्रालय एनसीपी को दिए गए हैं। महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार के गठन के बाद से ही गठबंधन में शामिल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची चल रही थी।